Helpline +919415567039 || mg.up@smarthindustan.news

Updated Sat, 15 May 2021 11:35 PM

शारीरिक दूरी के साथ मनी अक्षय तृतीया

महराजगंज: अक्षय तृतीया पर गुलजार रहने वालीं सोना-चांदी की दुकानें इस बार सूनी थी। कोरोना क‌र्फ्यू में न तो दुकानों पर कोम्यबटूर का झूमका व अमृतसर की बाली खरीदने के लिए कोई खरीदार पहुंचा और न ही स्वर्णकारों ने अपनीं दुकानें खोली। जबकि पिछले साल अक्षय तृतीया को लोगों ने जमकर खरीदारी की थी। इस बार सोना-चांदी के कारोबार पर बड़ा असर पड़ा है। मां गौरी संग पूजे गए भगवान भोलेनाथ अक्षय तृतीया के पर्व पर मां गौरी संग भगवान भोलेनाथ की पूजा की गई। किसानों ने पांच मुट्ठी अनाज धरती माता को समर्पित कर खरीफ में सर्वाधिक उत्पादन के लिए कामना की। इस दौरान कहीं भगवान शिव की स्तुति गूंजी, तो कई घरों में ओम नमो भगवते वासदेवाय नम: की मंत्र सुनाई दिए। इससे घर आंगन का माहौल अध्यात्मिक बन गया। अपराह्न दो बजे के बाद खेत वैदिक मंत्रों से गूंजायमान हुए। माथे पर बंधी पगड़ी। उसमें रखे कलश। कलश में पड़े नवेद्य के सामान और कंधे पर कुदाल की मनोरम दृश्य मनभावन रही। यह नजारा सिर्फ एक गांव में नहीं, बल्कि हर गांव में नजर आया। न बजा बैंडबाजा और नहीं हुए परछावन:

कोरोना वैक्सीन लगवाएं, पूरी तरह है सुरक्षित

महराजगंज: कोरोना टीकाकरण को लेकर सरकार पूरी तरह से सजग है और टीकाकरण का कार्य चल रहा है। टीकाकरण को लेकर मन में किसी भी प्रकार की शंका हो तो भूल जाइए। क्योंकि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। टीकाकरण के बाद उत्तर प्रदेश प्राक्कलन समिति के सभापति व पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ऊर्जा से लबरेज होकर कहते हैं कि वैक्सीन लगाने से कोई खतरा नहीं है। मैं सभी लोगों से यही अपील करुंगा कि वह समय पर वैक्सीन जरूर लगवाएं। विधायक ने कहा कि 20 सितंबर 2020 को कोरोना संक्रमित होने पर 17 दिनों तक पीजीआइ लखनऊ में इलाज चला। उसके बाद एक सप्ताह घर में होम आइसोलेट रहा। घर में ही योग करता रहा। मैंने पहली डोज सात मार्च व दूसरी 12 अप्रैल को लिया। इससे मेरा आत्मबल मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का दूसरा चरण चल रहा है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह घर से बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से मुंह पर मास्क और शारीरिक दूरी जैसे गाइडलाइन का जरूर पालन करें।

दो निरीक्षकों, सात उपनिरीक्षकों समेत 21 का तबादला

महराजगंज: पंचायत चुनाव के बाद जिले में चुनाव सेल को भंग करने के साथ ही एसपी ने दो निरीक्षकों, सात उपनिरीक्षकों समेत कुल 21 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है। तबादले की इस सूची में चुनाव सेल के प्रभारी रहे परमाशंकर यादव को कोतवाली में अतिरिक्त निरीक्षक, अतिरिक्त निरीक्षक रहे यदुनंदन यादव को पीआरओ बनाया गया है। उपनिरीक्षकों में नगर के चौकी प्रभारी रहे महेंद्र यादव को चौकी प्रभारी बागापार, घुघली थाने पर तैनात दिनेश कुमार को चौकी प्रभारी नगर, कोतवाली के उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह को चौकी प्रभारी कलक्ट्रेट, रमाशंकर चौधरी को कोतवाली से थाना घुघली, मनीषा सिंह को कलक्ट्रेट चौकी से कोतवाली, सिदुरिया के मिठौरा चौकी प्रभारी दुर्गेश कुमार वैश्य को पुरंदरपुर के लक्ष्मीपुर का चौकी प्रभारी व फरेंदा थाने से उपनिरीक्षक मनोज यादव को फरेंदा से मिठौरा का चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा अन्य पुलिसकर्मियों में मुख्य आरक्षी जगदीश राय को चुनाव सेल से पनियरा, अश्वनी सिंह को श्यामदेउरवा,बैरिस्टर द्विवेदी को श्यामदेउरवा, राजेश कुशवाहा को सिदुरिया, कौशल मौर्या को घुघली, सुनील कुमार यादव को न्यायालय सम्मन सेल, सुशांत मिश्र को घुघली और अनूप शर्मा को पनियरा भेजा गया है। दो पक्षों में मारपीट, 37 आरोपितों पर मुकदमा